sant sooradaas yojana kya hai? (drshtibaadhit chhaatra yojana)
संत सूरदास योजना क्या है? (दृष्टिबाधित छात्रा योजना)
संत सूरदास योजना गुजरात (दृष्टिबाधित छात्रा योजना)
नमस्कार दोस्तों आज हम ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो छात्र,छात्राओं के लिए काफी लाभकारी है।
इस योजना से गुजरात के सभी छात्राओं को लाभ पहुंचेगा। गुजरात सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करे जा रहे हैं। इसी तरह किस योजना का विशेष शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस योजना का आयोजन किया है। गुजरात के दृष्टि बाधित छात्राओं को योजना देकर उनके जीवन को आसान और उज्जवल बनाना है।
तो आइए जानते है, संत सूरदास योजना क्या है और इसके लिए किस तरह से फॉर्म भर कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
संत सूरदास योजना (दृष्टिबाधित छात्रा योजना)
गुजरात सरकार द्वारा विकलांग छात्र छात्राओं के लिए काफी योजनाओं का अमल की जाती है उसमें से एक सूरदास योजना है जो गुजरात के दृष्टिबाधित छात्र-छात्राएं इस योजना के अंतर्गत अपनी शिक्षा को पाने में सहायता ले सकते हैं जिससे कि उनका जीवन आसान हो और शिक्षा के क्षेत्र में उनका भविष्य बन सके।
सूरदास योजना इस योजना के अंतर्गत आती है जिसमें उन छात्राओं को छात्रवृत्ति सहायता प्रदान की जाती है जो 80% से ज्यादा विकलांग है उन्हें गुजरात सरकार द्वारा प्रतिमा ₹800 की सहायता दी जाती है।
संत सूरदास दृष्टिबाधित योजना का उद्देश्य
गुजरात सरकार ने संत सूरदास योजना का आयोजन 200 में किया था इस योजना का लाभ सिर्फ 80% विकलांग लोगों को ही मिलता है संत सूरदास योजना विकलांग, दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं को दी जाती है जिसके अंतर्गत उन्हें ₹800 प्रतिमा मिलता है।
संत सूरदास दृष्टिबाधित योजना पात्रता मापदंड:
आवेदक गुजरात का निवासी होना चाहिए
आवेदक नेत्रहीन होना चाहिए (अंधा या कम दृष्टि)
आवेदक को राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में नियमित पाठ्यक्रम का छात्र छात्रा होना चाहिए।
आवेदक की पारिवारिक आय रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2.5 लाख प्रति वर्ष आवेदन की प्रक्रिया।
80% विकलांग स्थिति में छात्र,छात्रा को होना चाहिए।
संत सूरदास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
गुजरात के निवाशी का कोई दस्तावेज
राशन कार्ड
मतदान कार्ड
निवाशी का तहेसिलदार के द्वारा दिया हुआ प्रमाणपत्र
आधार कार्ड
लाईट बिल
ड्राइविंग लाइसंस
उम्र का प्रमाणपत्र
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
जन्म प्रमाणपत्र
दिव्यांग ओळख कार्ड.
0 से 20 के बिच के स्कोर का BPL प्रमाणपत्र
बेंक खाते की विगत
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आधार कार्ड
संत सूरदास योजना गुजरात आवेदन कैसे करें?
संत सूरदास योजना दृष्टिबाधित व्यक्तियों को उनके समग्र विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। गुजरात में संत सूरदास योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर “स्कीम” टैब पर क्लिक करें।
उपलब्ध योजनाओं की सूची में से “संत सूरदास योजना” का चयन करें।
योजना के लिए दिशानिर्देश और पात्रता मानदंड को ध्यान से पढ़ें।
संत सूरदास योजना के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
आईडी प्रूफ, आय प्रमाण पत्र और विकलांगता प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
आवेदन पत्र और दस्तावेज अपने जिले के जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी (DSSO) या सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करें।
संत सूरदास योजना के लिए किस उम्र के छात्र आवेदन कर सकते हैं?
संत सूरदास योजना के लिए 6 वर्ष से 40 वर्ष के छात्र इस आवेदन के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
संत सूरदास योजना किन परिवारों को प्राप्त है?
ऐसे परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख से कम है या योजना की श्रेणी में आते हैं। किसी भी विकलांग ,दृष्टिबाधित ,कम दिखने वाले लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त है।
ALSO READ:Madhya Pradesh Ladli BAhana Yojana 2023
मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना 2023